सऊदी अरब द्वारा आतंकियों के समर्थन के विरुद्ध लेबनान में प्रदर्शन
लेबनान की जनता ने सऊदी अरब की ओर से आतंकवादियों के समर्थन का विरोध किया है।
प्रेस टीवी के अनुसार लेबनान की जनता ने बैरूत में सऊदी दूतावास के सामने एकत्रित होकर आले सऊद की ओर से आतंकवाद के समर्थन निंदा की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सऊदी सरकार आतंकवादियों और तकफ़ीरी तत्वों का समर्थन कर क्षेत्र में अशांति फैलाने के अतिरिक्त सीरिया, इराक़ और लेबनान में सांप्रदायिकता को भी हवा दे रही है।
प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब की ख़ुफ़िया एजेन्सी के प्रमुख बंदर बिन सुल्तान के विरुद्ध भी नारे लगाए और उसे आतंकवादियों का मुख्य समर्थक बताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सऊदी अरब इन सभी आतंकवादियों का वित्तीय समर्थन कर रहा है जिनके हाथ त्रिपोली, बैरूत, हरमिल और सैदा में निर्दोष लोगों के ख़ून से रंगीन हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अरब देशों से आतंकवादियों को लेबनान भिजवाने में सऊदी अरब मुख्य भूमिका निभा रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले कई महीने से लेबनान में आतंकवाद के विभिन्न मामलों में दर्जनों निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। शनिवार भी हरमिल शहर में होने वाले बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे और बीस घायल हो गए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें