इराक़ में सैन्य आपरेशन में 50 आतंकवादी ठेर


इराक़ के पश्चिमी प्रांत अंबार में सेना और क़बाईली लोगों ने मिलकर रमादी और फ़ल्लूजा नगरों में अलक़ायदा से संबंधित आतंकवादी गुटकों के विरुद्ध अभियान आरंभ कर दिया है।

इराक़ी सेना और क़बाईली गुटों ने अंबार प्रांत के मुख्य स्थान रमादी में आतंकवादियों के विरुद्ध व्यापक अभियान आरंभ कर दिया है। कहा जा रहा है कि रमादी नगर में होने वाले भीषण युद्ध में कम से कम 35 आतंकी मारे गये हैं जबकि सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।

इराक़ के रक्षामंत्रालय ने कहा है कि फ़ल्लूजा नगर में भी वायु सेना की बमबारी और टैंक के हमलों में कम से कम पंद्रह आतंकवादी मारे गये हैं। इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में जिन आतंकवादियों ने अपना क़ब्ज़ा कर रखा है, उनका संबंध अलक़ायदा से संबंधित, सऊदी अरब समर्थित आतंकवादी गुट दाइश से है।

दूसरी ओर इराक़ी सेना के दजला ब्रिगेड के कमान्डर मुहम्मद हलफ दैलमी ने बताया है कि करकूक और सलाहुद्दीन प्रांत के मध्य स्थित क्षेत्रों में आतंकवादी गुटों के विरुद्ध एक व्यापक अभियान किया गया है। इस कार्यवाही में दाइश का एक कमान्डर मारा गया है। इस कार्यवाही में विभिन्न आतंकवादी घायल भी हुए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें