ईरान में इस्लामी क्रांति की ३५वीं वर्षगांठ
इस्लामी गणतंत्र ईरान में आज बारह बहमन और पहली फरवरी से इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ के दस दिवसीय सामारोहों का आरंभ हो गया।
३५ वर्ष पूर्व इसी दिन इसलामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक इमाम खुमैनी १५ वर्ष देश निकाले का जीवन व्यतीत करने के बाद स्वदेश लौटे और ईरानी जनता ने उनका एतिहासिक स्वागत किया। ईरानी जनता ने अपने नेता का ऐसा स्वागत किया जिसका उदाहरण इतिहास में नहीं मिलता। इमाम खुमैनी ने तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर संक्षिप्त भाषण दिया और फिर क्रांति के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बहिश्ते ज़हरा क़ब्रिस्तान गये और वहां उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित किया।
इमाम खुमैनी की ईरान वापसी के दस दिनों के भीतर ११ फरवरी को इस्लामी क्रांति सफल हो गयी। यही कारण है कि ईरान में पहली फरवरी से ग्यारह फरवरी तक दस दिनों तक क्रांति की वर्षगांठ मनायी जाती है और विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
नई टिप्पणी जोड़ें