उलेमा काउंसिल को भंग करना शियों के विरुद्ध जंग करने जैसा

बैहरैनी इस्लामी राष्ट्रीय संगठन अलवेफ़ाक के प्रमुख शेख अली सलमान ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान बहरीन की अदालत की ओर से उलेमा काउंसिल को भंग करने के हवाले से दिए गए आदेश की निंदा की है।


उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि बैहरैन उलेमा काउंसिल अन्य सभी धार्मिक संगठनों की तरह एक धार्मिक संगठन और उसका भंग करना शियों के विरुद्ध जंग करने जैसा है।

अलवेफ़ाक़ के महासचिव ने बैहरैन में सभी शिया संगठनों को निशाना बनाए जाने की खबर देते हुए कहा चूंकि शिया इस देश में आले ख़लीफ़ा परिवार की पूजा नहीं करते इसलिए उन्हें अत्याचार निशाना बनाया जाता है।

शेख अली सलमान ने अपने वैध अधिकारों की प्राप्ति के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को जनता का अधिकार जानते हुए ताकीद की हम कभी भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को नहीं रोकेंगे क्योंकि यह हमारा अधिकार है।

शेख अली सलमान ने कहा कि अधिकारी नहीं चाहते कि बैहरैन में कोई समाधान का रास्ता सामने आए।

गौरतलब है कि बैहरैन के सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी को एक राजनीतिक आदेश देकर शिया उलेमा काउंसिल को भंग कर दिया था।

नई टिप्पणी जोड़ें