तुर्की के विमानों ने सीरिया में आतंकवादी शिविरों पर बमबारी की


तुर्की की वायु सेना ने उत्तरी सीरिया में आतंकवादी संगठन दाइश के ठिकानों पर वायु हमले किए हैं।

तुर्की की सेना ने एक बयान में घोषणा की है कि आतंकवादी संगठन ने तुर्क सेना की एक सीमावर्ती चौकी पर हमला किया था जिसके बाद बुधवार की रात तुर्की की सेना के विमानों ने दाइश के गाड़ियों के कारवां पर हमला किया और साथ ही उत्तरी सीरिया में इस आतंकवादी संगठन के कुछ ठिकानों पर तोपों से गोलाबारी भी की।

सीरिया के भीतर लड़ रहे आतंकवादियों पर तुर्क सेना का आक्रमण बड़ी विचित्र घटना है जो हालिया कुछ महीनों से घट रही है क्योंकि सीरिया संकट में तुर्की की भूमिका आरंभ से ही आपत्ति जनक रही है और तुर्की ने सीरियाई सरकार और जनता के विरुद्ध लड़ने वाले चरमपंथियों का समर्थन किया था और उन्हें तुर्की के भीतर प्रशिक्षण देकर सीरिया की सीमा में प्रविष्ट कराया जाता था अतः अब उन्हीं आतंकवादियों के ठिकानों पर तुर्क सेना के हमले को तुर्की की सरकार की नीति में बड़े बदलाव का परिचायक माना जा रहा है

नई टिप्पणी जोड़ें