इस गांव को 105 बार वीरान किया है इस्राईल ने + तस्वीरें
अतिक्रमणकारी ज़ायोनी शासन ने फ़िलिस्तीन के अलअराक़ीब गांव को 105वीं बार वीरान कर दिया है।
टीवी शिया मानवाधिकार केन्द्र मसावात के प्रमुख जो इस्राईल के क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन में अरब नागरिकों के अधिकारों पर नज़र रखते हैं ने बताया है कि इस्राईली अधिकारियों ने पिछले 6 सालों में अलअराक़ीब गांव को 105 बार वीरान किया है।
उन्होंने बताया गांव को बार बार वीरान किया जाना और उस पर हमला करने का लक्ष्य फ़िलिस्तीनियों को विस्थापित करना, उन पर प्रभुत्व जमाना और जिन गांवों ने अभी तक इस्राईल को स्वीकार नहीं किया है उन पर शिकंजा कसना है।
अलअराक़ीब गांव के प्रधान सयाह अलतूरी का कहना है कि 2012 तक इस गांव के घर पक्के बने हुए थे लेकिन ज़ायोनी शासन की तरफ़ से लगतार ध्वस्त और वीरान किए जाने के कारण अब इस गांव के लोग अपने घर लकड़ी और पत्थर के बनाने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि इस गांव के घरों को 2012 में पहली बार इस बहाने के साथ तोड़ा गया कि यह घर सरकारी ज़मीन पर बिना लाइसेंस के बनाए गए हैं, जब कि हस इस गांव में कई पुश्तों से रहते आ रहे हैं।
ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीन के नक़ीब के अलअराक़ीब गांव ने इस्राईल को अब तक आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें