आतंकी संगठन दाइश का दूसरे नम्बर का सदस्य नर्क पहुंचा

आतंकी संगठन आज़ाद आर्मी ने सदस्यों ने दाइश के दूसरे नम्बर के सदस्य की हलब में मौत की सूचना दी है


अलहदीस न्यूज़ साइट ने इस सदस्य की मौत की ख़बर को बयान करते हुए कहा है कि हाजी बक्र अबू बक्र अल बग़दादी के बाद अलक़ायदा से सम्बंधित आतंकी संगठन दाइश का दूसरे नम्बर का आतंकवादी था।

हलब के उत्तरी उपनगरीय इलाके में सशस्त्र समूहों के सदस्यों ने घोषणा की है कि हाजी बक्र इराक़ में सद्दाम के ज़माने में बअसी सेना का अधिकारी था, और बाद में वह आतंकी संगठन दाइश से मिल गया था, और वह अबू बक्र अलबग़दादी का सलाहकार और दाइश का दूसरे नम्बर का व्यक्ति था।

नई टिप्पणी जोड़ें