शिया आलिम से हमदर्दी दिखाने पर सऊदी अरब में 15 साल की जेल

सऊदी अरब की एक अदालत ने शहीद आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर निम्र के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करने के कारण एक व्यक्ति को 15 साल की जेल की सज़ा सुनाई है।

सऊदी अरब की एक अदालत ने शहीद आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर निम्र के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करने के कारण एक व्यक्ति को 15 साल की जेल की सज़ा सुनाई है।

टीवी शिया सऊदी समाचार पत्र अलरियाज़ ने बताया है कि इस व्यक्ति पर आरोप यह था कि उसने शेख़ बाक़िर निम्र के साथ हमदर्दी ज़ाहिर की थी और क़तीफ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने वाले लोगों के जनाज़े में शरीक हुआ था।

एक दूसरे व्यक्ति को भंग किए जा चुके संगठन हस्म की सदस्यता और विदेशियों के साथ संपर्क के आरोप में 10 साल की जेल और 50 हज़ार रियाल जुर्माने की सज़ा सुनाई है

स्पष्ट रहे कि सऊदी अदालत ने शिया आयतुल्लाह शेख़ बाकिर निम्र पर देशद्रोह का मुक़द्दमा चलाते हुए जनवरी 2016 में मौत की सज़ा दे दी थी, जिसपर पूरे देश और पूरी दुनिया के मुसलमानों ने रोष व्यक्त किया था।

 

नई टिप्पणी जोड़ें