अफ़ग़ानिस्तान में बम विस्फोट में छः व्यक्ति हताहत।


प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में छः लोग मारे गए और तेरह अन्य घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार हेलमंद के राज्यपाल के प्रवक्ता उमर ज़वाक का कहना है कि नोमेश क्षेत्र में बम विस्फोट उस समय हुआ जब उस सड़क के किनारे से जहां यह बम लगाया गया था, आम नागरिकों को ले जा रही एक बस गुज़र रही थी।

हताहत व घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अभी तक किसी भी गुट ने इस विस्फोट का दायित्व स्वीकार नहीं किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें