अमरीका द्वारा सैन्य कार्यवाही की धमकी, गीदड़ भभकी


अंतरराष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा है कि ईरान के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही का अमरीकी अधिकारियों का बयान गीदड़ भभकी है।

अली अकबर विलायती ने रविवार को तेहरान में यमन के बुद्धिजीवियों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं के एक ६० सदस्यीय दल से भेंट के दौरान, ईरान के विरुद्ध सैन्य बल प्रयोग करने के अमरीकी विदेशमंत्री के बयान के संदर्भ में कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब अमरीकी अधिकारी , इस प्रकार की बयानबाज़ी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान वास्तव में गीदड़ भभकी की भांति हैं क्योंकि यदि अमरीकियों में नयी सैन्य कार्यवाही की शक्ति होती तो वह कमजोरी के साथ इराक से बाहर नहीं निकलते।

अली अकबर विलायती ने कहा कि ईरान क्षेत्र का सब से अधिक शक्तिशाली देश है और वह अमरीका को इस प्रकार के दुस्साहस की अनुमति नहीं देगा और पश्चिमी बुद्धिजीवी भी इस प्रकार के खोखले बयानों पर ध्यान नहीं देते और ईरानी राष्ट्र के संकल्प पर भी उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने इसी प्रकार इस बात का वर्णन करते हुए कि ईरानी राष्ट्र अपनी परमाणु उपलब्धियों की रक्षा करेगा , बल दिया कि परमाणु वार्ताकार भी, इस्लामी व्यवस्था के नियमों व सिद्धान्तों के दायरे में रह कर वार्ता पर प्रतिबद्ध हैं और ईरान, अंतरराष्ट्रीय नियमों के अर्तगत शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों पर यथावत बल देता है।

नई टिप्पणी जोड़ें