मध्यपूर्व एशिया में आतंकवाद की जड़, सऊदी अरब
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने मध्यपूर्व में आतंकवाद के विस्तार का मुख्य कारण सऊदी अरब को बताया है।
उन्होंने इराक़ की सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी से बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब, आतंकवाद का स्रोत है और यह ऐसी स्थिति में है कि वह आतंकवाद के समर्थन के बारे में अपनी ग़लतियों को मानने पर तैयार नहीं है क्योंकि उसमें सांप्रदायिकता कूट कूट कर भरी है।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि क़तर और तुर्की जैसे देश भी सीरिया और इराक़ में सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं और उनकी आर्थिक व सैन्य सहायता कर रहे हैं।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने बल दिया कि मौजूद साक्ष्य इस बात को दर्शाते हैं कि आतंकवादी, सीरिया और इराक़ तथा इन दोनों देशों की सीमाओं पर तथाकथित इस्लामी सरकार का गठन करना चाहते हैं किन्तु वे कभी भी सफल नहीं होंगे।
इसी मध्य इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुअफ़्फ़क़ रबीई का कहना है कि इराक़, सीरिया, मिस्र और यमन में हिंसा तथा मध्यपूर्व में आतंकवादी आक्रमणों का मुख्य ज़िम्मेदार सऊदी अरब है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब को तकफ़ीरी विचारधारा फैलाने से बचना चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें