रूस के प्रधानमंत्री ने कहा बश्शार असद हैं सीरिया के वास्तविक राष्ट्रपति

रूस के प्रधानमंत्री ने बल दिया है कि बश्शार असद की अनदेखी नहीं की जा सकती और वह सीरिया के वास्तविक राष्ट्रपति हैं.


रूसी सूत्रों के अनुसार दिमेत्री मिदवेदेव ने सीएनएन के साथ एक वार्ता में कहा है कि सीरिया में स्थिति अत्यन्त जटिल है और इसी लिए उसकी सूक्ष्मता के साथ समीक्षा की जानी चाहिए ताकि वास्तविकता स्पष्ट हो जाए।

रूसी प्रधानमंत्री ने बल दिया कि सीरिया के गृहयुद्ध की भेंट चढ़ने वाले सभी लोगों की ज़िम्मेदारी, सीरिया के सरकार की गर्दन पर नहीं डालनी चाहिए क्योंकि बहुत से क्षेत्रों पर सशस्त्र गुटों का अधिकार है और उन क्षेत्रों में इन गुटों के अमानवीय अपराध सिद्ध हो चुके हैं।

रूसी प्रधानमंत्री ने इसी प्रकार सीरिया संकट के बारे में जेनेवा टू सम्मेलन के प्रति आशा प्रकट की और कहा कि उन्हें आशा है कि यह सम्मेलन सीरिया संकट के समाधान में सहायत सिद्ध होगा

नई टिप्पणी जोड़ें