दक्षिणी इराक़ में सऊदी उत्पादों का बहिष्कार
दक्षिणी इराक़ के बसरा प्रान्त में सऊदी अरब के उत्पादों का बहिष्कार कर दिया गया है.
बसरा में सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि स्थानीय लोगों की निरंतर मांग के बाद सऊदी अरब के उत्पादों के बहिष्कार का प्रस्ताव राज्यपाल भवन में पारित कर दिया गया है।
बसरा में राज्यपाल भवन के उच्चाधिकारी, मुजीब अज़ीज़ ने सऊदी अरब को क्षेत्र और विश्व में आतंकवाद का समर्थक बताया और बल दिया कि नगर परिषद, सऊदी अरब के उत्पादों के बहिष्कार के कानूनी मार्गों की समीक्षा कर रही है।
स्पष्ट रहे इराक़ में जारी हिंसा के लिए सऊदी अरब पर आरोप लगाए जा रहे हैं और इराकी नेताओं और अधिकारियों का कहना है कि सऊदी अरब, चरमपंथियों को आर्थिक सहायता और शस्त्र प्रदान कर रहा है जो इराक़ में आतंकवादी कार्यवाहियों में व्यस्त है। फिलहाल इराकी सेना, अलअंबार में चरमपंथियों के विरुद्ध अभियान में व्यस्त है।
नई टिप्पणी जोड़ें