उत्तरी लेबनान में हिंसा भड़की, एक आदमी की मौत

सीरियाई इलाक़ों से लेबनानी शहरों पर किए जाने वाले रॉकेट हमलों में 9 लोगों की मौत के बाद उत्तरी लेबनान में भयानक हिंसा भड़क उठी है।


शुक्रवार को लेबनान के शहर त्रिपोली में सीरिया के राष्ट्रपति बशार अल-असद के समर्थकों और विरोधियों के बीच लड़ाई में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जबल मोहसिन इलाक़े में एक अधिकारी का कहना था कि शहर में होने वाले हमलों में अलवी समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।

दूसरी ओर बाब अल-तब्बाने ज़िले में सूत्रों का कहना है कि संभवतः कुछ सुरक्षा अधिकारी इन हमलों में निशाना बनाए जाने वालों के बारे में चरमपंथियों को सूचनाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि सीरिया में विदेशी समर्थन प्राप्त आतंकवादी लेबनान के सीमावर्ती शहरों पर रॉकेल हमले कर रहे हैं। शुक्रवार को 7 रॉकेट फ़ायर किए गए लेकिन इस आक्रमण में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इससे पहले हुए रॉकेट हमले में 7 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी

नई टिप्पणी जोड़ें