इराक़ में आतंकी संगठन दाइश ने अपनी पराजय स्वीकार की
इराक़ के अलअंबार प्रांत में सेना की ओर से आतंकवादियों के विरुद्ध जारी आप्रेशन के बीच आतंकवादी संगठन दाइश के कमांडर अबू बक्र बग़दादी ने स्वीकार किया है कि आतंकवादी संगठन को पराजय का सामना हुआ है।
आतंकवादी कमांडर बग़दादी ने सऊदी अरब के मुफ़तियों से आग्रह किया है कि वे इराक़ की जनता को सेना के विरुद्ध जेहाद आरंभ करने का फ़तवा दें ताकि दाइश को बचाया जा सके। दाअश के कमांडर ने सोशल वेबसाइट ट्वीटर पर कहा है कि इराक़ में आत्मघाती हमले तेज़ किए जाएं और उनको विशेष रूप से निशाना बनाया जाए जो संगठन से अलग होकर सेना की सहायता कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि इराक़ी सेना अलअंबार प्रांत में कई स्थानों पर आतंकवादियों के विरुद्ध आप्रेशन कर रही है और अब तक सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं जबकि बड़ी संख्या में आतंकवादियों को गिरफ़्तार भी किया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें