इराक़ में आतंकी संगठन दाइश का सरगना मारा गया

इराक़ में आतंकवादी संगठन दाइश का एक सरग़ना और उसके दो साथी मारे गए।


प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना की दजला आप्रेशन कमान ने बताया कि सेना के हाथों दाइश का एक सरग़ना और उसके दो साथी मारे गए।

पश्चिमी शहर रमादी में सुरक्षाबलों ने दाइश के चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस का कहना है कि रमादी के ख़ालेदिया इलाक़े में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ जारी कार्यवाही के दौरान 4 आतंकवादी मारे गए और 10 चरमपंथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

उधर मंगलवार को इराक़ में आतंकवादी हमलों में 12 व्यक्ति मारे गए।

रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमोत्तरी शहर जर्मा में घरों पर चार मार्टर गोले लगे जिससे 4 व्यक्ति मारे गए और 6 अन्य ज़ख़्मी हो गए। पूर्वी बग़दाद के तालेबिया इलाक़े में भी बम धमाका हुआ जिसमें 3 व्यक्ति मारे गए और 12 ज़ख़्मी हो गए। बग़दाद के उपनगरीय इलाक़े काज़ेमिया में गश्त कर रही पुलिस के मार्ग में एक बम धमाका हुआ जिसमें एक पथिक हताहत और 5 अन्य घायल हुए। पुलिस ने बताया कि यर्मूक इलाक़े में एक न्यायधीश और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी गयी।

इसी प्रकार बग़दाद के अबू ग़रेब इलाक़े में आतंवादियों ने एक चेक पोस्ट पर हमला करके 2 सुरक्षा कर्मियों को हताहत कर दिया।

नई टिप्पणी जोड़ें