सीरिया में आतंकवादियों की आपसी लड़ाई में 800 से अधिक मारे गए
सीरिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों के मध्य आपसी लड़ाई में सैकड़ों आतंकवादी मारे गये हैं जबकि विभिन्न नगरों से आतंकवादियों का सफ़ाया करने के लिए सेना का व्यापक अभियान भी जारी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में सक्रिय इराक़ और सीरिया में इस्लामी सरकार दाइश नामक आतंकवादी संगठन की दूसरे आतंकवादी गुटों के साथ जारी झड़पों में सैकड़ों आतंकवादी हताहत और घायल हुए हैं।
कुछ समाचारों में कहा गया है कि इन ताज़ा झड़पों में आठ सौ आतंकवादी अपने ही साथियों के हाथों मारि गये हैं। फ़्री सीरियन आर्मी ने भी शनिवार को सीरिया के पश्चिमोत्तरी नगर इदलिब के उपनगरीय क्षेत्रों में दाइश के दौ सौ आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया था। आतंकवादी गुटों के मध्य जारी आपसी लड़ाईयों के कारण कई दिन पहले सैकड़ों आतंकवादी सीरिया से निकल कर तुर्की सहित कई देशों की ओर फ़रार हो गये हैं कि जिसके कारण तुर्की के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं।
इराक़ और सीरिया में इस्लामी सरकार दाइश के कुछ आतंकी जार्डन फ़रार होने पर विवश हुए हैं जिससे इस देश के लिए भी सुरक्षा समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं। संयुक्त अरब इमारात से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अलख़लीज ने जार्डन के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि दाइश से संबंधित आतंकवादियों के एक गुट को इराक़ से मिलने वाली जार्डन की सीमा के निकट उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब यह आतंकवादी गुट जार्डन में आतंकवादी कार्यवाहियों की योजना बना रहा था।
ज्ञात रहे कि सीरिया के विभिन्न क्षत्रों में आतंकवादियों के विरुद्ध सेना का अभियान जारी है जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं जबकि बहुत से महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को आतंकवादियों से नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें