आतंकवादियों का सरगना औरतों के कपड़े पहनकर भागने के प्रयास में पकड़ा गया!!


सीरियाई साइटों और सोशल नेटवर्किंग साइटों ने आतंकी संगठन जिबहतुन नसरा के एक सरगना के चित्र जारी किए हैं जो कि औरतों के कपड़ों में सीरिया से भागने का प्रयत्न कर रहा था।

जिबहतुन नसरा का यह सरगना हथियारबंद गुटों के बीच लड़ाई से ज़ोर पकड़ने पर इस चक्कर में था कि औरतों के कपड़े पहन कर लेबनान भाग आज लेकिन वह सीरियाई सेना के जाल में फंस गया।

सीरिया अलआन नामक साइट ने लिखा है किः अलनसरा के  इस ने जौसिया के चेक पोस्टों से निकलने के लिए औरतों के कपड़े पहन रखें थे और श्रंगार कर रखा था।

इस आतंकी का नाम अबू अनस अलसहाबा हैं और रिक़ा में वह जिबहतुन नसरा का सरगना था।

यह आतंकी जॉर्डन की राजधानी के उत्तर में स्थित ज़रक़ा शहर के पास का रहने वाला है, जो पहले अबू जलबीद अल तूबासी के स्थान पर रिक़ा में जिबहतुन नसरा का प्रमुख था।


इस सीरियाई साइट ने स्वष्ट कियाः अबू अनस ने रिक़ा में कहा था कि वह नागरिक जो इस शहर में रह रहे हैं और खाना खा रहे हैं उन्हें अपनी पत्नियों को जिबहतुन नसरा के सदस्यों को देना होगा।

कितने आश्चर्य की बात है कि जो आतंकी कुछ दिन पहले तक दूसरो की पत्नियों और उनकी इज़्ज़तों से खिलवाड़ कर रहा था वह आज स्वंय एक औऱत के कपड़ों और श्रंगार में पकड़ा गया।

अबू नईम मिस्र में अल कायदा के प्रशिक्षण शिविरों के पूर्व प्रमुख से कहा था कि जिबहतुन नसरा का प्रमुख अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी के एजेंटों में से है।

इराक़ अल क़नून नामक साइट ने भी इक इराक़ी सुरक्षा सूत्र के हवाले से ख़बर दी है किः दाइश के आतंकवादी इराक़ी सुरक्षा बल से बचने के लिए अपनी दाढ़ी और मूँछ मुडाने के बाद औरतों के कपड़े पहन कर फ़रार हुए हैं, इन आतंकियों ने औरतों के कपड़े प्राप्त करने के लिए दुकानों को लूटा है।

नई टिप्पणी जोड़ें