शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन पर बहरैन में एक और शिया धर्मगुरू गिरफ़्तार
बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने इस देश के शिया मुसलमानों के दमन का सिलसिला जारी रखते हुए एक और शिया धर्मगुरू को गिरफ़्तार कर लिया है।
लेबनान की समाचार एजेंसी अल-अहद की रिपोर्ट के अनुसार, आले ख़लीफ़ा शासन ने इस बार वरिष्ठ शिया धर्मगुरू हानी अलबना को गिरफ़्तार कर लिया है। आले ख़लीफ़ा सरकार के सुरक्षा बलों ने शेख हानी अलबना को केवल इसलिए गिरफ़्तार किया है क्योंकि उन्होंने अयातुल्ला शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में होने वाले विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया था।
प्राप्त समाचारों के अनुसार बहरैन के शिया धर्मगुरू हानी अलबना को सोमवार आले ख़लीफ़ा की दिखावटी अदालत में पेश होने के लिए मजबूर किया गया।
उल्लेखनीय है कि बहरैन की शाही सरकार ने इस देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को रोकने और बहरैन के शिया मुसलमानों के दमन के लिए उनकी नागरिकता रद्द करने, वरिष्ठ धर्मगुरूओं की गिरफ़्तारी और लंबी अवधि तक उनको जेलों में क़ैद रखने की योजना बना रखी है।
ज्ञात रहे कि आले ख़लीफ़ा की सरकार ने पिछले दिनों बहरैन के वरिष्ठ धर्मगुरू अयातुल्ला ईसा क़ासिम की नागरिकता रद्द कर दी थी और साथ ही इस अन्यायपूर्ण फ़ैसले का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों और धर्मगुरूओं को भी गिरफ़्तार करने का सिलसिला आले ख़लीफ़ा शासन जारी रखे हुए है। दूसरी ओर बहरैन की जनता ने तमाम दबावों के बावजूद अपना प्रतिरोध जारी रखे हुए है।
नई टिप्पणी जोड़ें