आतंकवादियों के सफ़ाए तक जारी रहेगी कार्यवाहीः नूरी मालेकी

इराक़ के प्रधानमंत्री ने कहा है कि पूरे देश से आतंकवादियों के सफ़ाए तक कार्यवाही जारी रहेगी।


नूरी मालेकी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों को हर स्थिति में पराजित किया जाएगा और उनके विदेशी समर्थक, इराक़ को एक अस्थिर देश में परिवर्तित नहीं कर सकते।

उन्होंने उन इराक़ी युवाओं से जो भूले से आतंकवादियों से जा मिले हैं कहा कि वे राष्ट्र की बांहों में पुनः वापस आ जाएं और सरकार भी उन्हें क्षमा कर देगी।

मालेकी ने अलअम्बार प्रांत के क़बायली नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रांत के क़बीलों ने कहा है कि वे फ़ल्लूजा नगर से आतंकवादियों को निकाल बाहर करेंगे और यदि वे अपनी बात पूरी कर दिखाते हैं तो फिर सेना को वहां अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस बीच इराक़ी सेना ने अलअम्बार प्रांत के ख़ालेदिया नगर में आतंकवादियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान आरंभ किया है जिसमें दसियों आतंकवादी मारे गए हैं। इस अभियान में टैंक, तोप और हेलीकाप्टरों की सहायता ली जा रही है।

उधर अलअम्बार प्रांत के केंद्रीय नगर रोमादी पर पुलिस और स्थानीय क़बीलों का पूरा नियंत्रण हो गया है।

नई टिप्पणी जोड़ें