यूरेनियम का संवर्धन ईरान का अधिकार हैः जैक स्ट्रॉ
ईरान की यात्रा पर आए ब्रिटिश संसदीय दल के प्रमुख ने कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए ईरान का जेनेवा-2 सम्मेलन में बिना शर्त भाग लेना आवश्यक है।
ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री और ब्रिटिश संसदीय दल के प्रमुख जैक स्ट्रॉ ने बुधवार की शाम तेहरान में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि यदि सीरिया संकट का समाधान करना है तो जेनेवा-2 सम्मेलन में ईरान को बिना किसी शर्त के आमंत्रित किया जाना चाहिए।
उन्होंने सीरिया में आतंकवादी गुटों के बीच ब्रिटिश नागरिकों की उपस्थिति के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सीरिया में सभी देशों के लोग मौजूद हैं और संभव है कि उनमें ब्रिटिश नागरिक भी हों तथा ब्रिटिश पुलिस व अधिकारी इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को सीरिया जाने से रोका जाए।
उन्होंने इसी प्रकार गत नवम्बर में ईरान व गुट पांच धन एक के बीच होने वाले परमाणु समझौते का समर्थन करते हुए आशा जताई कि इसके बाद एक समग्र समझौता होगा जिसमें ईरान के भीतर यूरेनियम के संवर्धन की बात स्वीकार की जाएगी। स्ट्रॉ ने कहा कि शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक का प्रयोग और यूरेनियम का संवर्धन ईरान का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि ईरान पर यूरोपीय देशों के एकपक्षीय प्रतिबंधों से सब प्रसन्न नहीं हैं और इससे दोनों पक्षों को क्षति पहुंच रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें