सीरियन आर्मी ने जैशुल इस्लाम का उच्च स्तरीय कमांडर मार गिराया

आतंकवादी संगठन ज़ैशुल इस्लाम जो हलब और दमिश्क़ के आसपास सक्रिय है ने अपने केन्द्रीय और दसवीं ब्रिगेड के कमांडर के मारे जानी की पुष्टी की है।

आतंकवादी संगठन ज़ैशुल इस्लाम जो हलब और दमिश्क़ के आसपास सक्रिय है ने अपने केन्द्रीय और दसवीं ब्रिगेड के कमांडर के मारे जानी की पुष्टी की है।

टीवी शिया/ अहमद सनदह जो दबीह के नाम से प्रसिद्ध था हलब पर सेना की घेराबंदी तोड़ने के लिए चलाए जाने वाले आप्रेशन में बहुत सारे आतंकवादियों के साथ शरीक था जो सीरियन आर्मी के हमले में मारा गया है।

शाम टाइम्स के अनुसार सनदह जैशुल इस्लाम का महत्वपूर्ण कमांडर था, जैशुल इस्लाम ने एक साल पहले अपने एक और सरग़ना ज़हरा अलूश को खोया था और वह इसकी मौत ने इस संगठन पर घहरा धचका लगाया है।

स्पष्ट रहे कि जैशुल इस्लाम ने हलब के अलावा ग़ौता दमिश्क़ में भी सीरियन आर्मी से बड़ी हानि उठाई है और अब तक उसके बहुत से आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें