तुम्हारा बेटा हूरों के पास जा रहा है + वीडियो

वहाबी तकफ़ीरी मुफ़्ती अब्दुल्लाह अलमोहसेनी की आतंकवादियों के साथ एक वीडियो जारी हुई है जिसमें वह एक आत्मघाती आतकंवादी को जन्नत में हूरें मिलने का वादा दे रहा है।

वहाबी तकफ़ीरी मुफ़्ती अब्दुल्लाह अलमोहसेनी की आतंकवादियों के साथ एक वीडियो जारी हुई है जिसमें वह एक आत्मघाती आतकंवादी को जन्नत में हूरें मिलने का वादा दे रहा है।

टीवी शिया अब्दुल्लाह अलमोहसेनी इस वीडियों में एक सऊदी आत्मघाती हमलावर की माँ से सीरिया के हलब शहर में उसके बेटे के आत्मघाती बनने पर मुबारकबाद पेश करता है।

वह कहता है कि मैं तुमको मुबारकबाद देता हूँ तेरा बेटा आज रात जन्नत में एक ख़ूबसूरत हूर के साथ शादी करेगा।

यह वहाबी मुफ़्ती जवानों की भावनाओं के भड़काने और उनको आतंकवादी बनने के लिए अपने भाषण में लगातार जन्नत में 72 हूरें मिलने की बातें कहता है उसका दावा है कि अगर इन हूरों में से कोई एक भी हूर समुद्र में थूक भी दे तो उसका पानी मीठा हो जाएगा।

इस वीडियो पर एक यूज़र ने प्रतिक्रया देते हुए लिखाः अलमोहसेनी ख़ुद हूरों के पास क्यों नहीं जाता है? वह एक बेवक़ूफ़ को भेजता है और हलब से उसकी माँ और पत्नी को यह वादा देता है कि वह जन्नत में हूरों के पास जा रहा है।

 

संलग्नीआकार
फ़ाइल तुम्हारा बेटा हूरों के पास जा रहा है!5.7 मेगा बाइट

नई टिप्पणी जोड़ें