मूसिल में दाइश के सबसे बढ़े ठिकाने पर फहराया इराक़ का झंडा
नैनवा प्रांत के एक स्थानीय सूत्र ने बताया है कि मूसिल शहर में स्थानीय प्रतिरोधियों ने आतंकवादी संगठन दाइश के सबसे बड़े ठिकाने पर इराक़ का झंडा फहरा कर आतंकवादियों में खलबली मचा दी है।
टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ के अनुसार स्थानीय सूत्र ने बताया है कि मूसिल शहर के स्थानीय प्रतिरोधियों ने आज दाइश के दीवाने हसबा (अम्रबिलमारू नही अनिल मुनकर) में घुस कर वहां इराक़ का झंडा फहरा दिया है, मूसिल में यह दाइश का बहुत बड़ा ठिकाना है।
सूत्र ने बताया है कि इस इमारत को आतंकवादियों ने इराकी सेना की तरफ़ से चलाए जा रहे मूसिल की आज़ादी के अभियान से कुछ दिन पहले की खाली किया था, लेकिन प्रतीकात्मक तौर पर इस इमारत का दाइश के लिए अब भी बहुत महत्व है और स्थानी प्रतिरोध की तरफ़ से इस इमारत पर इराक़ का झंडा फहराया जाना मूसिल को लोगों में दाइश के विरुद्ध बढ़ती नफ़रत को दर्शाता है।
सूत्र ने बताया है कि जब से इस इमारत पर इराक़ी झंडा फहराया गया है तभी से आतंकवादियों ने इस कार्य को करने वालों की तलाश में अपने जासूस लगा दिए हैं और इस समय इस इमारत के आस पास आतंवादियों की गतिविधियों को देखा जा सकता है
ज्ञात रहे कि इराक़ सेना और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की तरफ़ से 17 अक्तूबर से मूसिल को आज़ाद कराए जाने का आभियान शुरू किया गया है जिसमें इराक़ी सेना को अब तक कई बड़ा कामयाबियां मिल चुकी हैं और सेना मूसिल के आसपास के सैकड़ों गांवो और कई शहरों को आज़ाद कराने में सफल रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें