आतंकवादियों पर सैन्य कार्यवाही सहीः रूस
रूस ने इराक़ में जारी सैनिक कार्यवाही का समर्थन किया है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके घोषणा की है कि आतंकवाद और उग्रवाद के विरूद्ध इराक़ी सेना द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का मास्को समर्थन करता है।
रूस के विदेश मन्त्रालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम यह मानते हैं कि किसी को भी साम्प्रदायिक द्वेष भड़काने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
इराक में हिंसा की बढ़ती हुई घटनाएँ पड़ोसी देश सीरिया की घटनाओं से सीधा सम्बन्ध रखती हैं। इराक में राष्ट्रीय सहमति पैदा करना सभी राजनीतिक, जातीय और धार्मिक वर्गों के हित में होगा। रूसी विज्ञप्ति में आगे कहा गया है मास्को को यह विश्वास है कि सीरियाई संकट का भी यथाशीघ्र समाधान निकल आएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें