पाकिस्तान, पुलिस हॉस्टल पर आत्मघाती हमला, 60 की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर के निकट पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आत्मघाती हमले में कम से कम 60 जवानों की मौत और 118 अन्य घायल हो गए हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर के निकट पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आत्मघाती हमले में कम से कम 60 जवानों की मौत और 118 अन्य घायल हो गए हैं।

घायलों की बड़ी संख्या और कुछ घायलों की गंभीर स्थिति के मद्देनज़र आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

हमलावरों ने ट्रेनिंग सैंटर में मौजूद दर्जनों जवानों को बंधक बना लिया था, जिन्हें चार घंटे तक चले ऑरपेशन के दौरान आज़ाद करा लिया गया, हमले में शामिल तीनों हमलावरों की भी मौत हो गई।

हमलावरों के ख़िलाफ़ चले ऑपरेशन में पुलिस, फ्रंटियर कॉर्प्स और आतंकवाद विरोधी दस्ते के अधिकारी शामिल हुए।

आईजी एफ़सी मेजर जनरल शेर अफ़ग़ान के मुताबिक़, हमलावरों का संबंध प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-झांगवी से था।

आतंकवादी गुट लश्कर-ए-झांगवी ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। इस गुट ने इससे पहले भी सुरक्षा कर्मियों पर हमले किए हैं।

इससे पहले 2006 और 2008 में भी क्वेटा के इस पुलिस ट्रेनिंग सैंटर को रॉकेटों से निशाना बनाया गया था।

यह पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज शहर से 15 किलोमीटर दूर 200-250 एकड़ मैं फैला हुआ है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें