सऊदी बादशाह की हालत गंभीर/ रेड अलर्ट जारी/ एक अमरीकी दल रियाज़ के दौर पर

फिलिस्तीनी पत्रिका ने खुलासा किया है कि 90 वर्षीय सऊदी राजा अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज की हालत गंभीर है देश के विभिन्न हिस्सों मे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और अमरीका का एक उच्च कूटनीतिक -सुरक्षा दल तत्काल सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ पहुंच गया है।


अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार फ़िलिस्तीनी पत्रिका अलमनार ने एक अमरीकी राजनयिक के हवाले से लिखा है कि ख़ानदाने आले सऊद के बीच सत्ता के लिए मोरचे बंदियों के साये में अरब देश विभिन्न हुकूमतों की तरफ़ बढ़ रहे हैं जिसमें एक दूसरे की विरोधी कई हुकूमतें एक दूसरे विरुद्ध जंग की अवस्था में होंगी और हर शासक ने अपने लिए विशेष सुरक्षा बल और सेना बना रखी है।

इस राजनयिक ने पुष्टि की है कि अमरीका का एक उच्च कूटनीतिक -सुरक्षा दल सऊदी अरब के गुप्त दौरे पर रियाज़ पहुंचा है जो सऊदी राजकुमारों के साथ सऊदी अरब में हालात खराब होने का रास्ता रोकने की कोशिश करेगा क्योंकि विवादास्पद गुटों के बीच इस तरह के मुद्दों अगर शुरू हुए तो यह एक ऐसी जंग की भूमिका हो सकते हैं जो आले सऊदी की सत्ता को निगल लेगी।

इस राजनयिक ने इस बात की पुष्टि की है कि आले सऊद के बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ की हालत गंभीर हैं और यही मसला अमरीका के दख़ल देने का कारण बना है ताकि इस देश के आने वाले हालात पर क़रीब से नज़र रखी जा सके, सत्ता के लिए ख़ानदानी लड़ाइयों को रोकने के कोशिश करे, विरासती सत्ता के हस्तानांतरण के लिए पुराने तरीक़ों और मेयारों का नए सिरे से निश्चित करे ताकि नई हुकूमत के लिए अमरीका के नए उसूलों के आधार पर सत्ता में आ सके।

इर राजनयिकन ने कहाः सऊदी अरब के हालात गंभीर हैं जिनके कारण अमरीका को बहुत चिंता है क्योंकि सऊदी शासक अरब और मुसलमानों के बीच अब सम्मानित नहीं रहे क्योंकि उन्होंने अरबों और फ़िलिस्तीन के मिशन को बरबाद करके यहूदी हुकूमत के साथ सम्बन्ध स्थापित किए हैं  और अब तो वह कुछ मुसलमान देशों के विरुद्ध इस्राईल के साथ गुप्त और स्पष्ट रूप से सैनिक एवं जासूसी सहायता कर रहे हैं।

इस राजनियक ने इस बात से भी पर्दा उठाया कि सऊदी ख़ानदान और अरब ज़मीन पर बसने वाली जनता सऊदी ख़ानदान के सत्ताधारी गुट की देशी और विदेशी पॉलीसियों से परेशान है जिसकी बागडोर बंदर बिन सुलतान और उसके भाई सलमान बिन सुलतान और विदेश मंत्री अलफ़ैसल के हाथ में है।

अलमनार के वॉशिंगटन प्रतिनिधि ने आने वाले दिनों को सऊदी परिवार के लिए निर्णायक और बेहद खतरनाक करार दिया और लिखा है कि अमेरिका के कई राजनीतिज्ञों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी से वॉशिंगटन छोड़ कर रियाद पहुंच गया है क्योंकि उन्हें ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि अगले कुछ दिनों में सऊदी अरब के बड़े और प्रमुख शहरों में बहुत खतरनाक परिवर्तन उत्पन्न हो सकता है।

पत्रिका ने लिखा: गंभीर संकेत प्राप्त हुए हैं कि सऊदी अरब में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए सऊदी सरकार ने भी महत्वपूर्ण शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

अमेरिकी राजनयिक ने कहा है कि सऊदी शासक अपने लोगों और अरब दुनिया में पसंदीदा तत्वों नहीं समझे जाते क्योंकि उन्होंने अपने पूरे में जीवन अमरीका और इसराइल की सेवा की है और अब तो वे इसराइल के साथ सहयोगी बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें