अल अम्बार विश्वविद्यालय की लड़कियों को आतंकी संगठन दाइश के चंगुल से बचाया गया

पुलिस और अल अम्बार के क़बाएलियों ने मिलकर इस राज्य के एक विश्वविद्यालय के लड़कियों के छात्रावास पर दाइश के हमले को नाकाम बना दिया।


अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार "अल अम्बार" के एक वरिष्ट प्रशासनिक सूत्र ने "अल सूमरिया न्यूज़" से कहाः आतंकवादी गुट दाइश के कुछ सदस्यों ने लोगों की इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ करने के लिए अल अम्बार के विश्वविद्यालय के लड़कियों के छात्रावास पर हमला किया, लेकिन पुलिस ने क़बाएली जवानों की सहायता और राज्यपाए एवं राज्यपाल परिषद के समर्थन से उनके हमले को नाकाम बना दिया, और दो आतकवादियों को जो कि अरबी देशों के थे गिरफ़्तार कर लिया।


इस सूत्र के अनुसार "अहमद अल दलीमी" और अल अम्बार के क़बीलाइयों ने इस कार्यवाही में पुलिस की बहुत सहायता की ताकि छात्रावास को सुरक्षित रखा जा सके।

इससे पहले भी क़बीलाइयों ने दाइश के उस अक्रमण को जिसमें वह "अलरेमादी" के उत्तर पूर्व में स्थित एक पुसिल हेड क्वाटर को अपने क़बज़े में लेना चाहते थे, को नाकाम कर दिया था और उनको पीछे हटने पर विवश किया था।

नई टिप्पणी जोड़ें