मूसिल से रक़्क़ा तक आतंकियों से भरी बसों की लगी लाईन
सीरिया के रक़्क़ा शहर के एक सूत्र ने बताया है कि इराक़ के शहर मूसिल से दाइश के आतंकवादी अपने परिवार के साथ भाग कर रक़्क़ा पहुँच रहे हैं
सीरिया के रक़्क़ा शहर के एक सूत्र ने बताया है कि इराक़ के शहर मूसिल से दाइश के आतंकवादी अपने परिवार के साथ भाग कर रक़्क़ा पहुँच रहे हैं
टीवी शिया सूत्र ने बताया है कि 10 बसों और 12 गाड़ियों में भर कर दाइश के आतंकवादी इराक़ के मूसिल से भाग कर रक़्क़ा पहुँचे हैं।
इस सूत्र ने बताया है कि भाग कर रक़्क़ा पहुँचने वाले आतंकवादियों को रक़्क़ा के अलरमीला महल्ले में ठहराया गया है।
इराक़ में जारी मूसिल की आज़ादी के आभियान के कुछ ही घंटों में आतंकवादी संगठन दाइश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और अब तक उसके बहुत से कमांडर मारे जा चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें