दाइशी काफ़िर नहीं हैं
ट्यूनीशिया में अख़वानुल मुस्लेमीन के लीडर राशिद अलग़नूशी ने यह बताते हुए कि जो भी लाइलाहा इल्लललाह कहे उसको काफ़िर नहीं कहा जा सकता है कहाः दाइशियों को इस्लाम के बाहर नहीं कहा जा सकता है
ट्यूनीशिया में अख़वानुल मुस्लेमीन के लीडर राशिद अलग़नूशी ने यह बताते हुए कि जो भी लाइलाहा इल्लललाह कहे उसको काफ़िर नहीं कहा जा सकता है कहाः दाइशियों को इस्लाम के बाहर नहीं कहा जा सकता है
टीवी शिया अख़वानुल मुस्लेमीन के इस लीडर ने ट्यूनीशिया में कहाः दाइश क्रोध और घृणा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कहा कि मैं दाइश के कार्यों का औचित्य दर्शाने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ लेकिन यह गुट भी इस्लाम का एक चेहरा है, इस्लाम का क्रोधित, अक्ल और हिकमत से दूर चेहरा, लेकिन फिर भी दाइशियों को काफ़िर नहीं कहा जा सकता है, बल्कि उनको अत्याचारी, पापी, कट्टपंथी, और उग्रवादी कहा जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें