मूसिल से भाग रहे हैं दाइश के आतंकी, सेना ने ध्वस्त किया मुख्यालय
मूसिल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की सेना ने इस देश के स्वयंसेवी बलों के साथ संयुक्त अभियान के दौरान "हमरैन" में मूसिल के उस मुख्यालय को नष्ट कर दिया जहां से दाइश के आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में हमले किया करते थे।
दाइश का यह भूमिगत मुख्यालय पहाड़ की ऊंचाई पर कई मीटर की गइराई में बनाया गया था। इस स्थान से आतंकवादी हमले करने के साथ ही अपने विरोधियों की गतिविधियों पर भी नज़र रखते थे। एक इराक़ी कमांडर का कहना है कि इस मुख्यालय के नष्ट होने से अब दाइश के आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित करना असंभव हो जाएगा।
इसी बीच मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ होते ही मूसिल के कुछ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और आतंकवादियों के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं। स्थानीय लोगों ने इन झड़पों के दौरान दाइश के कई वाहनों को जला डाला।
माहौल अपने विरुद्ध होता देख आतंकी संगठन दाइश ने अपने सदस्यों से मूसल से पीछ हटने को कहा है।
नैनवा प्रांत के एक स्थानीय सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ से बात करते हुए कहाः दाइश ने पिछली रात को लाउडस्पीकर से अपने सदस्यों को मूसिल से पीछे हटने को कहा है।
दाइश ने पीछ हटने का कारण लोगों में बढ़ता नेफ़ाक़ बताया है और लोग मूसिल के अंदर से ही हमारे संगठन पर हमला कर रहे हैं।
सूत्र ने बताया है कि दाइश ने नेफ़ाक़ के बहाने अपने आप को इराक़ी बलों के हमले से बचाने के लिए मूसिल से पीछ हटने की बात कही है।
स्पष्ट रहे कि जब से इराक़ी सेना अपने आप को मूसिल की आज़ादी के लिए तैयार कर रही थी तभी से दाइश में डर और भय का माहौल पैदा हो गया था और पिछले महीनों में दाइश के बहुत से सरग़ना अपने परिवार के साथ मूसिल से भाग चुके हं।
मूसिल की आज़ादी का अभियान इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी के आदेश से सोमवार के दिन से शुरू हुआ है।
नई टिप्पणी जोड़ें