जब कटे सर बन गए फ़ुटबॉल!!
सीरियन टीवी ने पिछली रात को आतंकवादी संगठन दाइश की बर्बरता के कुछ भाग को अदरा अल अमालिया क्षेत्र में दिखाया है।
इंटरनेट यूज़र्स ने भी इस प्रकाशित वीडियों के कुछ भाग को साइटों पर डाला है ऐसी विडियों जिसकी भयानकता को बयान करना भी कठिन है।
इस वीडियों के कुछ भाग में "दाइश" के आतंकियों को दिखाया गया है जो सीरिया के बेगुनाह नागरिकों के कटे हुए सरों से फ़ुटबाल खेलने में व्यस्त हैं, वह बेगुनाह नागरिक जिनको कुफ़्र के आरोप में "अदरा अल अमालिया" क्षेत्र में क़त्ल कर दिया गया है।
यह आतंकी संगठन जो कि अलक़ायदा से सम्बंधित है इसके सदस्य एशिया, अफ़रीक़ा और फ़ारस की खाड़ी के अरब देशों के हैं लेकिन उन्होंने इस वीडियों में अफ़्ग़ानियों के कपड़े पहन रखें हैं ताकि पहचाने न जा सकें।
इस वीडियों का दूसरा भाग इसी अदरा अल अमालिया क्षेत्र का है जिसमें एक बच्चे के दिखाया गया है जिसके बारे में जीवित बच जाने वाले चश्मदीदों का कहना है कि, इस बच्चे की आँखों के सामने उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों को आतंकियों ने मार दिया और अंत में आतंकवादी इस बच्चे का भी गला काटने के लिए ले जा रहे थे और यह बच्चे चिल्ला रहा थाः "मैं ख़ुदा से तुम्हारी शिकायत करूँगा, मैं ख़ुदा से तुम्हारी शिकायत करूँगा।"
सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन विषेशकर दाइश और जिबहतुन नसरा ने पिछले कुछ महीनों में इतनी अधिक बर्बरता और जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध अमानवीय व्यवहार किया है अमरीका और पश्चिम जैसे आतंकवादियों का समर्थन करने वाले देशों ने भी इन संगठनों को आतंकवादियों की लिस्ट में डाल दिया है।
जब्कि लगभग तीन साल पहले यही आतंकी गुट पश्चिम और अरबी देशों जैसे क़तर और सऊदी की सहायता और पैसे से ही इतनी अधिक शक्तिशाली हो पाए हैं।
इन संगठनों के शक्ति पैदा करने लेने के कारण उदार सरकार विरोधी पूर्ण रूप से किनारे पहुँच गए हैं, यहां तक कि रायटर न्यूज़ ने पिछले सप्ताह पश्चिम के सम्भावित विचार बदलने की सूचना दी है और लिखा है कि पश्चिमी देशों ने विपक्षी गठबंधन से कहा है कि वह सीरिया के राष्ट्रपित बशार असद को वह दाइश जैसे गुटों पर प्राथमिक्ता देते हैं और इसी कारण संभव है कि जनेवा 2 की बैठक में भी सीरियाई सरकार को बदला नहीं जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें