सलफ़ी प्रचारक ने आतंकवादियों को टोपी पहनाई!!!
सीरिया में लड़ रहे आतंकवादी जो कि विदेशों से पैसा आने की प्रतीक्षा कर रहे थे उन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि उनका पैसा बीच में ही स्पेन में एक आलीशान महल ख़रीदने में ख़र्च कर दिया जाएगा।
सीरिया में लड़ रहे आतंकी संगठन जो कि अलनसरा से सम्बंधित हैं, वह वित्तीय और सैन्य सहायता मिलने में होने वाली देरी से हैरान हैं , क्योंकि यह सहायता आतंकवादियों तक पहुँचने से पहले ही कुवैती तकफ़ीरी प्रचारक "नाज़िम अल मिसबाह" के द्वारा चुरा ली गई।
तकफ़ीरी चैनलों ने बताया है कि काफ़ी बड़ी मात्रा में आपने वाला पैसा जिसको आतंकी संगठन अलनसरा तक पहुँचना था उससे पहले ही कुवैती सलफ़ी प्रचारक नाज़िम अल मिसबाह के हाथ में पहुँच गया जो सीरिया में हथियारबंद विद्रोहियों के लिए पैसा एकत्र करने का काम करता था।
अलख़बर प्रेस ने इन्ही सोत्रों के हवाले से कहा है कि इस बात ने आतंकवादियों के बीच फूट और मतभेद पैदा कर दिया है जिसके नतीजे में उनमें से बहुतों ने ख़ुद को सीरिया सरकार के हवाले कर दिया है और बहुत से दूसरों ने रीफ़े दमिश्क में अपने मोरचों को छोड़ दिया है कि जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण "माज़मीया" सिटी है।
तकफ़ीरियों से सम्बंधित चैनल ने अलमिसबाह हो इस चोरी का ज़िम्मेदार बताया है और कहा है कि उसने इस पैसे को सीरिया के विरोधियों के लिए चुराया है और उसके क़रीबियों में से एक ने बताया है कि उसने स्पेन में एक बहुत मंहगा पैलेस ख़रीदा है।
आतंकवादियों ने सीरिया के विद्रोहियों के चैनल पर एक बयान जारी कर के एलान किया है कि अलमिसबाह सीरिया में हथियारबंद (आतंकियों) सदस्यों के बहने वाले ख़ान का ज़िम्मेदार है।
सीरिया में लड़ रहे आतंकवादी संगठनों ने अलमिसबाह के साथ सम्पर्क न करने और उससे इन्तेक़ाम लेने की मांग की है।
नई टिप्पणी जोड़ें