आतंकी संगठन दाइश ने विद्रोहियों के रूहानी पिता से इन्तेक़ाम लिया।

सीरिया में विद्रोहियों और आतंकवादी समूहों में जारी संघर्ष में आतंकी संगठन दाइश ने विद्रोहियों से सम्बंधित "शज़ा अल हुर्रिया" चैनल पर हमला कर के उसके एक कर्मचारी का हत्या कर दी और सात लोगों का अपहरण कर लिया।


दाइश के कुछ सदस्यों ने आज सुबह "अलकलासा" क्षेत्र में स्थित "शज़ा अल हुर्रिया" चैनल के ऑफिस पर "हलब" में हमला किया।

इन आतंकियों ने वहां तोड़ फोड़ की और वहां मौजूद उपकरणों क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया कि जिसका एक कर्मचारी ने विरोध किया जिसके नतीजे में उन्होंने उसके सर पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और सात दूसरे लोगों का अपहरण कर लिया।


"एशिया न्यूज़" की साइट ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दाइश के आतंकियों ने इस चैनल पर "अदनान अल अरऊर" जो कि इस चैनल का स्थायी अतिथि है की प्रतिक्रिया के तौर पर यह हमला किया है।

तकफ़ीरी आतंकी संगठन दाइश के बदनाम हो जाने के बाद तकफ़ीरी मुफ़्ती और सीरिया में हथियारबंद विद्रोहियों के पिता अदनान अल अरऊर ने दाइश को "ख़ारेजी" (विद्रोही) कहा है।

अदनान अल अरऊर तकफ़ीरियों और हथियारबंद विद्रोहियों के समर्थन में फ़तवा देने के लिए प्रसिद्ध है, और उसने शज़ा चैनल जिसकी सऊदी का ख़ुफ़िया विभाग वित्तीय सहायता करता है से  बात चीत करते हुए दाइश संगठन के "साहिल" कमांडर "अबू इमन अल इराक़ी" के गिरफ़्तार किए जाने पर इन्आम रखा है।

नई टिप्पणी जोड़ें