गज़्ज़ा पर हमला, बन की मून की प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने गज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के हालिया आक्रमण की आलोचना किये बिना, गज़्ज़ा पट्टी में शांति स्थापना की अपील की है।


बान की मून के प्रवक्ता ने सवांददाताओं से वार्ता में कहा कि महासचिव, आम नागरिकों के विरुद्ध हर प्रकार के आक्रमण को अस्वीकारीय समझते हैं और इन घटनाओं से संबंधित सभी पक्षों से मांग करते हैं कि वे अधिक संयम का प्रदर्शन करें ताकि इस क्षेत्र में हिंसा की नयी लहर को रोका जा सके।

संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रवक्ता मार्टिन नेसर्की ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि नवम्बर २०१२ में जिस संघर्ष विराम पर सहमति हुए थी उसपर ध्यान दिया जाए और इस क्षेत्र में शांति स्थापित की जाए।

न्यूयार्क से प्राप्त समाचारों के अनुसार उन्होंने कहा कि बान की मून की इच्छा है कि फिलिस्तीनी और इस्राईली शांति स्थापना के लिए पूरी बारीकी से अपने दायित्वों का निर्वाह करें।

मंगलवार को गज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईली युद्धक विमान के आक्रमण में एक बच्चे सहित दो फिलिस्तीनी शहीद और छे अन्य घायल हो गये थे।

नई टिप्पणी जोड़ें