कर्बला पर चढ़ाई गई रेत की परत, माहौल हुआ और सोगवार + तस्वीरें

करबला में मोहर्रम को दिनों को और अधिक सोगवार बनाने के लिए बैनुन हरमैन और इमाम हुसैन (अ.) एवं हज़रत अब्बास (अ.) के रौज़ों पर रेत की परत चढ़ाई गई है।

करबला में मोहर्रम को दिनों को और अधिक सोगवार बनाने के लिए बैनुन हरमैन और इमाम हुसैन (अ.) एवं हज़रत अब्बास (अ.) के रौज़ों पर रेत की परत चढ़ाई गई है।
सिविल वर्क्स डिवीजन अधिकारी अब्दुल हसन मोहम्मद मज़लूम ने बताया कि एतिहासिक तुवैरिज जुलूस के लिये हरमैन शरीफैन को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है और बैनुल हरमैन एवं दोनों रौज़ों में रेत डाली गई है जिससे अज़ादारों के आने जाने में आसानी रहे
उन्होंने बताया कि जिन द्वारों पर यह रेत डाली गई है वह बाबुल रजा, बाबुल सलामा और बाबुल करामा है, बाबुल क़िबला और ज़ैनबिया में भी रेत डाली जाएगी इसी प्रकार मुख़य्यम को भी रेत से ठका जाएगा।

 

कर्बला पर चढ़ाई गई रेत की परत, माहौल हुआ और सोगवार + तस्वीरें
कर्बला पर चढ़ाई गई रेत की परत, माहौल हुआ और सोगवार + तस्वीरें

नई टिप्पणी जोड़ें