सीरिया में अब तक 9936 आतंकवादी मारे गए

जॉर्डन के सलफ़ी आतंकवादी गुट ने अरबी देशों के वह आतंकी जो 2011 में सीरिया में संकट के आरम्भ होने के समय से अलक़ायदा से जुड़े हैं और सीरियाई सरकार के विरुद्ध लड़ते हुए मारे गए हैं उनकी संख्या 9936 बताई है


अल आलम चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार, जॉर्डन के सलफ़ी जिहादी गुट ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया है कि मारे जाने वालों में से सबसे अधिक वह लोग हैं जो ट्यूनीशिया, लीबिया और इराक़ से अलक़ायदा के झंडे के नीचे बशार असद के विरुद्ध लड़ने के लिए सीरिया गए थे।

इस तकफ़ीरी संगठन ने बताया है किः इन मरने वालों में ट्यूनिशिया के 1902, लीबिया के 1807, इराक़ के 1432, जॉर्डन के 202, फ़िलिस्तीन के 800 लोग हैं।

इन आंकड़ों के आधार पर, मारे जाने वालों में 828 लेबनानी, 821 मिस्री, 714 सऊदी अरब के, 571 यमन के, 412 पश्चिमी, 274 अलजज़ाएर के, 71 कुवैती, 42 सोमालियाई, 21 बैहरैनी, 19 ओमानी, 9 अमाराती, 8 क़तरी, 3 सूडानी, 1 मॉरिटानिया का, अल्बानिया और दूसरे देशों के लगभग 30 लोग हैं।

इन आंकड़ों के अनुसार इनमें से अधिकतर आतंकवादी जिबहतुन नसरा और दाइश गुट के थे।

नई टिप्पणी जोड़ें