कर्बला और नजफ़ में मामतदारों की सेवा में अज़ादार + चित्र
कर्बला और नजफ़ के रास्ते में हुसैन के मातमदारों के लिए इराक़ की धार्मिक अंजुमनें जो इन्तेज़ाम कर रही हैं और जो उनकी सेवाओं में लगे हुए हैं उसको इन तस्वीरों के माध्यम से बयान नही किया जा सकता है, यह चित्र एक समुन्दर का क़तरा भर है लेकिन इसको देख कर ही उनके दिलों और भावनाओं का एहसास होता है।
नई टिप्पणी जोड़ें