दाइश की गुप्त जेलों में सीरियाई बच्चों को दी जा रही हैं भयानक यातनाएं
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक रिपोर्ट में आतंकवादी संगठन "दाइश" की जेलों में सीरियाई बच्चों पर यातनाओं की सूचना दी है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल की तरफ़ से जारी इस रिपोर्ट ने दाइश की जेलो में होने वाले अपराधों और अत्याचारों पर से पर्दा उठाया है, जिसमें जेलों में बंद सीरियाई बच्चों के साथ मारपीट और यातनाएं दिए जाने की ख़बर दी गई है।
इस्लाम टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एमनेस्टी इंटरनेशनल की तरफ़ से जारी रिपोर्ट में आतंकवादी संगठन दाइश की गुप्त जेलों के बारे में कहा गया है कि इन जेलों में सीरियाई नागरिकों अपने बच्चों के साथ भयानक यातनाएं झेल रहे हैं।
इसी प्रकार एमनेस्टी इनटरनेशनल ने एलान किया है कि अलक़ायदा से सम्बंधित आतंकवादी इन जेलों में मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए बच्चों को कोड़ों की मार से यातनाएं देते हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार "अल रिक़ा" और "हलब" के लोग दाइश के अत्याचारों का अज़ाब झेल रहे हैं और सीरियाई नागरिग इन आतंकियों के हाथों मारे जा रहे हैं।
फ़िलिस्तीनी साप्ताहिक पत्रिका "अलमनार" ने इस बारे में लिखाः दाइश उन अस्ली तकफ़ीरी संगठनों में से है जो सीरियाई सरकार के विरुद्ध लड़ रहे हैं और इस संगठन के सदस्य देश के उत्तर में बिखरे हुए हैं।
एमनेस्टी इनटलनेशनल ने "भयानक मौतः सीरिया के उत्तर की जेलों में दाइश के अत्याचार" नामक रिपोर्ट में लिखाः सात केन्द्र हैं जिनको आतंकवादी जेल और नागरिकों को क़ैद करने के तौर पर इस क्षेत्र में प्रयोग करते हैं।
एमनेस्टी इंटरनेशनल के क्षेत्रीय निदेशक ने इस बारे में यह कहा हैः जो लोग अगवा किए जाते हैं और जो दाइश के हाथों गिरफ़्तार किए जाते हैं जिनमें आठ साल के बच्चे भी हैं को इन जेलों में लाया जाता है और उनको भयानक यातनाएं दी जाती हैं और उनके साथ अमानवीय और बर्बर कार्य किए जाते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें