पाकिस्तान में इमामबाड़े को बाहर धमाका कई लोग शहीद

अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार पाकिस्तान के पुराने और सैन्य संस्थानों के केंद्र रावलपिंडी में ग्रेसी लाइन में स्थित इमाम बाड़े में होने वाले धमाकों के नतीजे में कम से कम 3 लोग शहीद हुए है।


रावलपिंडी से प्राप्त समाचार के अनुसार धमाका इमाम बाड़ें के बाहर पार्किंग में हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि मीलों दूर तक उसकी आवाज़ें सुनाई दीं।

धमाके के कारण इमाम बाड़े के बाहर मौजूद पुलिसवालों समेत तीन लोग शहीद हो गए जब्कि आस पास के घरों और इमाम बाड़ों के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी हानि हुए हैं।

धमाकों में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सुरक्षा बलों ने इलाक़े को घेर लिया है।

स्पष्ट रहे कि आज सुबह से ही देश भर में इमामबाड़ों और मस्जिदों पर हमले की चेतावनी जारी की गईं थीं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस उसके रोकने में नाकार रही।

नई टिप्पणी जोड़ें