पुलिसवाले ने अपनी जान देकर कई श्रद्धालुओं की जान बचाई
इराक़ में सुरक्षा पर तैनात एक कर्तव्यपरायण पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेल कर अनेक श्रद्धालुओं की जान बचाली।
इराक़ के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि बुधवार को राजधानी बग़दाद के उत्तर-पूर्व में स्थित अलख़ालिस क्षेत्र में एक 34 वर्षीय पुलिस कर्मी अय्यूब ख़लफ़, एक आत्मघाती को सामने से पकड़ कर उसके और श्रद्धालुओं के बीच दीवार बन कर खड़ा हो गया और इस प्रकार उसने अपनी जान की क़ुर्बानी देकर बहुत से श्रद्धालुओं की जान बचा ली।
इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी अय्यूब ख़लफ़ की इस वीरता के बावजूद इस आत्मघाती हमले में 5 श्रद्धालु शहीद और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि यदी शहीद होने वाले अय्यूब ख़लफ़, आत्मघाती के मार्ग में डट कर खड़ा न होता तो बहुत बड़े पैमाने पर जानी नुक़सान होता।
इस घटना पर शहीद अय्यूब ख़लफ़ के परिजनों ने अपने सपूत की वीरता पर गर्व जताया।
ज्ञात रहे इराक़ में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अरब देशों द्वारा समर्थित आतंकवादियों के हमलों में तेज़ी आ गयी है। इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर पूरे इराक़ से कई मिलियन लोग पवित्र नगर कर्बला जाते हैं। इस बार भी इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु लाखों की संख्या में कारवानों की शक्ल में गाड़ियों और पैदल चल कर कर्बला पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी कर्बला पहुंच रहे हैं।
23 दिसंबर को कर्बला में इमाम हुसैन का चेहलुम मनाया जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें