मलेशिया में 1500 सक्रिय शियों को नज़रबंद करने की कोशिश

इस्लामी विकास विभाग के प्रमुख आज़म मसूद ने पिछले दिन 1500 सक्रिय शियों की लिस्ट तैयार करते हुए कहाः हमारा विभाग दूसरे सरकारी विभागों की सहायता से इन लोगों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करेगा।


मलेशिया के इस्लामी विकास विभाग (jakim) ने शियों के विरुद्ध नया क़दम उठाते हुए 1500 सक्रिय शियों को नज़रबंद करने का फ़ैसला किया है।

इस्लामी विकास विभाग के प्रमुख आज़म मसऊद ने पिछले दिन 1500 सक्रिय शियों की लिस्ट तैयार करते हुए कहाः हमारा विभाग दूसरे सरकारी विभागों की सहायता से इन लोगों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करेगा।

उन्होंने इन लोगों के विरुद्ध बिना कोई सुबूत प्रस्तुत किए यह दावा किया किः इन सक्रिय शियों के विरुद्ध सुबूत का न होना एक मुश्किल है जिसके कारण हम इन लोगों को अभी अदालत में नहीं पेश कर रहे हैं लेकिन जाकीम (JAKIM) विभाग इस बारे में दूसरे विभागों से बातचीत कर के कोई रास्ता निकालेगा।

आज़म मसूद ने कान्फ़्रेंस में अपनी बातचीत में आगे कहाः इस समय जो चीज़ सबसे अधिक महत्व रखती है वह यह है कि हम इस देश में सक्रिय शियों को अदालत में हाज़िर करने में कामियाब हो जाएं और देश में शिया शिक्षा के फैलने के रास्ते में जल्दी से जल्दी कोई प्रभावी रुकावट पैदा करें।

ऐसा लगता है कि मलेशिया के जवानों में अहलेबैत की शिक्षाओं का इतना अधिक प्रभाव हो रहा है कि सरकार और इस्लामी कमेटियाँ इस देश में शीअत के फ़ैलने से डरी हुई हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें