इराक़ में चेहलुम के लिए जाने वाले श्रद्धालु पर हमला, कई शहीद

दक्षिणी बग़दाद में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 22 शीया श्रद्धालु शहीद हुए हैं। 

इराक़ के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि सोमवार की रात होने वाले विस्फोटों में कम से कम 22 शीया श्रद्धालु शहीद हुए हैं।

यह विस्फोट उस समय किये गए जब इमाम हुसैन का चेहलुम मनाने के उद्देश्य से हज़ारों पैदल श्रद्धालु कर्बला की ओर जा रहे थे।  इराक़ में इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर विभिन्न देशों से श्रद्धालु इसमें भाग लेने आते हैं और वे पैदल कर्बला जाते हैं।

सोमवार को इराक़ में होने वाली आतंकवादी घटनाओं में 60 से अधिक लोग मारे गए थे।  इन आक्रमणों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें