अल्लाह का वुजूद
अल्लाह का वुजूद
हमारा विश्वास है कि अल्लाह इस पूरी स्रष्टि का पैदा करने वाला है, सिर्फ़ हमारे वुजूद में, तमाम जानवरों में, पेड़ पौधों में, आसमान के सितारों में, ऊपर की दुनिया में ही नही बल्कि हर स्थान पर इस पूरी स्रष्टि के माथे पर उसकी महानता, ज्ञान और क़ुदरत एवं शक्ति की निशानियाँ ज़ाहिर व आशकार हैं।
हमारा विश्वास है कि हम इस दुनिया के रहस्यों के बारे में जितना अधिक सोंचेंगे उस पवित्र हस्ती (ईश्वर) की महानता,उसके ज्ञान और उसकी क़ुदरत के बारे में उतनी ही अधिक जानकारी हासिल होगी। जैसे जैसे इन्सान का ज्ञान तरक़्क़ी कर रहा है वैसे वैसे हर रोज़ उसके (ईश्वर) ज्ञान व हिकमत हम पर ज़ाहिर होते जा रहे हैं, जिस से हमारे चिंतन में इज़ाफ़ा हो रहा है,यह फ़िक्र उसकी ज़ाते पाक से हमारी मोहब्बत में का कारण बनेगी और हर समय हमको उस पवित्र हस्ती से करीब से करीबतर करती रहेगी और उसके नूरे जलालो जमाल में गर्क़ करेगी।
क़ुरआने करीम फ़रमाता है कि
وَفِي الْأَرْضِ آيَاتٌ لِّلْمُوقِنِينَ
“व फ़ी अलअर्ज़ि आयातुन लिल मुक़ीनीना *
وَفِی أَنفُسِکُمْ أَفَلَا تُبْصِرُونَ
"व फ़ी अनफ़ुसिकुम अफ़ला तुबसिरूना”
यानी यक़ीन हासिल करने वालों के लिए ज़मीन में निशानियाँ मौजूद हैं और क्या तुम नही देखते कि ख़ुद तुम्हारे वुजूद में भी निशानियाँ पाई जाती हैं ? [सूरा ज़ारेयात आयत 20 और 21]
إنَّ فِي خَلْقِ السَّمَوَاتِ وَالأَرْضِ وَاخْتِلافِ اللَّيْلِ وَالنَّهَارِ لآيَاتٍ لأُوْلِي الأَلْبَابِ
“इन्ना फ़ी ख़ल्क़ि अस्समावाति व अलअर्ज़ि व इख़्तिलाफ़ि अल्लैलि व अन्नहारि लआयातिन लिउलिल अलबाबि * (सूरा आले इमरान आयत 190)
الَّذینَ یَذْکُرُونَ اللَّهَ قِیاماً وَ قُعُوداً وَ عَلى جُنُوبِهِمْ وَ یَتَفَکَّرُونَ فی خَلْقِ السَّماواتِ وَ الْأَرْضِ رَبَّنا ما خَلَقْتَ هذا باطِلاً
अल्लज़ीना यज़कुरूना अल्लाहा क़ियामन व क़ुउदन व अला जुनुबिहिम व यतफ़क्करूना फ़ी ख़ल्कि अस्समावाति व अलअर्ज़ि रब्बना मा ख़लक़ता हाज़ा बातिला ” (सूरा आले इमरान आयत 190)
यानी बेशक ज़मीन व आसमान की ख़िलक़त में और दिन रात के आने जाने में साहिबाने अक़्ल के लिए निशानियाँ है। उन साहिबाने अक़्ल के लिए जो खड़े हुए,बैठे हुए और करवँट से लेटे हुए अल्लाह का ज़िक्र करते हैं और ज़मीनों आसमान की ख़िलक़त के राज़ों के बारे में फ़िक्र करते हैं (और कहते हैं) ऐ पालने वाले तूने इन्हे बेहुदा ख़ल्क़ नही किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें