तुर्की सीरिया में आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है
सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल अलहल्क़ी ने कहा है कि तुर्की की सरकार सीरिया में लड़ रहे आतंकवादियों का अब भी समर्थन कर रही है।
तुर्की के एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए हल्क़ी ने कहा कि तुर्की सरकार चरमपंथियों को आर्थिक व लाजेस्टिक सहायता उपलब्ध करा रही है तथा उन्हें छिपने के लिए ठिकाने भी दे रही है। उन्होंने कहा कि रजब तैयब अर्दोग़ान सरकार सीरियाई जनता का ख़ून बहाने के भयानक अपराध में लिप्त है।
हल्क़ी ने कहा कि रजब तैयब अर्दोग़ान फ़िलिस्तीन संकट, स्वतंत्रता, लोकतंत्र तथा पड़ोसी देशों के साथ समस्याओं के निपटारे के बारे में जो नारे लगाते रहे हैं वह सब झूठे सिद्ध हुए हैं और उन्होंने सभी पड़ोसी देशों के लिए समस्याएं उत्पन्न की हैं।
हल्क़ी ने कहा कि इस समय सीरिया विश्व के 83 देशों से आने वाले आतंकवादियों का मुक़ाबला कर रहा है और सीरिया की जनता व सरकार समस्त समास्याओं के बावजूद आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने का दृढ़ संकल्प रखती है।
सीरियाई प्रधानमंत्री ने देश की सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना इस समय देश की स्वाधीनता और अखंडता की सफलता के साथ रक्षा कर रही है।
हल्क़ी ने जेनेवा-2 सम्मेलन का हवाला देते हुए कहा कि दमिश्क़ सरकार बिना किसी पूर्व शर्त के सम्मेलन में भाग लेगी और हर मुद्दे पर वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार तो आरंभ से ही यह कह रही है कि संकट का समाधान वार्ता द्वारा होना चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें