यमन के रक्षा मंत्रालय पर आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत
यमन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, राजधानी सनआ में स्थित रक्षा मंत्रालय के कार्यालय परिसर को एक आत्मघाती बम धमाके में निशाना बनाया गया है जिसके बाद इलाक़े में गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं।
गुरुवार को मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि इस हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं।
यह हमला मंत्रालय में कार्य का समय शुरू होने से कुछ ही देर बाद किया गया।
बयान में कहा गया है कि परिसर में स्थित अस्पताल को निशाना बनाया गया जिसमें वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन स्थिति अब पूरी तरह निंयत्रण में है।
अभी तक किसी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला आतंकवादी गुट अल-क़ायदा ने किया है कि जो पूर्व में भी यमन में सरकारी इमारतों को निशाना बनाता रहा है
नई टिप्पणी जोड़ें