पाकिस्तान में विभिन्न आतंकी घटनाओं में 12 लोग हताहत

कराची में गोलीबारी और हिंसा के विभिन्न घटनाओं में एक शिया धर्मगुरू और तबलीग़ी जमाअत के तीन सदस्यों सहित बारह लोगों की हत्या कर दी गई।


कराची के सख़ी हसन चौरंगी क्षेत्र में एक वाहन पर अज्ञात लोगों ने गोलियों की बौछार कर दी जिसके परिणामस्वरूप कार में बैठे चार लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। इससे पहले इत्तेहाद टाउन में अज्ञात बंदूक़धारियों की फ़ायरिंग से एक व्यक्ति मारा गया, लांढी में अवामी कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

यूनिवर्सिटी रोड पर एन ई डी विश्वविद्यालय के पास अज्ञात बाइक सवारों ने फ़ायरिंग करके मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन के अधिकारी मौलाना दीदार हुसैन और उनके गार्ड की हत्या कर दी।

उधर कराची के नार्थ नाज़िमाबाद क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद में कुछ अज्ञात बंदूक़धारियों ने तबलीग़ी जमात के शिष्टमंडल पर गोलीबारी कर दी जिससे तीन लोग मारे और दो अन्य घायल हो गए।

नई टिप्पणी जोड़ें