सीरिया में सऊदी अरब के अपराधी बड़ी संख्या में लड़ रहे हैं

संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे सऊदी नागरिकों को कि जिन्हें या तो मृत्यु दंड दिया गया था या आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी गई थी, सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए आज़ाद किया गया है।  


टीवी शिया मंगलवार को बशार अल-जाफ़री के हवाले से लेबनानी वेब साइट अल-नशरा ने सूचना दी है कि सऊदी अधिकारियों ने ऐसे अपराधियों के साथ कि जिनमें से अधिकांश चरमपंथी एवं अलक़ायदा जैसे आतंकवादी गुटों के सदस्य हैं एक ख़ुफ़िया समझौता किया है। इस समझौते के आधार पर सीरिया जाकर हिंसा फैलाने और सुरक्षा बलों की हत्याएं करने के बदले में उनकी सज़ाएं माफ़ कर दी जाएंगी।

राष्ट्र संघ में सीरिया के राजदूत ने कहा कि सऊदी नागरिकों को इस अरब देश की ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख बन्दर बिन सुल्तान की सहमति से सीरिया में बड़े पैमाने पर हिंसात्मक कार्यवाईयों में लिप्त आतंकवादी गुटों का साथ देने के लिए भेजा जा रहा है।

बशार अल-जाफ़री ने उल्लेख किया कि सीरिया की सेना अब तक ऐसे 300 सऊदी नागरिकों को गिरफ़्तार कर चुकी है और अन्य सैकड़ों को मौत के घाट उतार दी चुकी है।

नई टिप्पणी जोड़ें