इस्लामोफोबिया पेड़!

ज़ायोनी लॉबी अमरीका और यूरोप में लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए एक पेड़ को जो कि सितम्बर 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की राख के बीच जल गया था उसको बचे हुए पेड़ के तौर प्रदर्शित करने का प्रयास कर रही है।


मशरिक़ के हवाले से इस्लामिक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वास्तविक्ता से दूर और इस्लाम की नकारात्मक क्षवि को ग्यारह सितम्बर की घटना में जले हुए पेड़ के तौर पर प्रस्तुत करना, अमरीका में यहूदी लॉबी द्वारा इस्लाम दुश्मनी को दोबारा उजागर करता है।

नई टिप्पणी जोड़ें