50 हज़ार नए सैनिक सीरियाई सेना में भर्ती
सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद की तरफ़ से "सार्वजनिक क्षमा" के आदेश के बाद सीरियाई सेना में पचास हज़ार नए सैनिकों की भर्ती हुई है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने इस आदेश को जारी करके पचास हज़ार लोगों को सेना में भर्ती करने में सफ़लता पाई है।
अलख़बर प्रेस के अनुसार अभी सार्वजनिक क्षमा के आदेश को जारी हुए कुछ घंटे ही बीते थे कि सरकारी स्रोतों ने पचास हज़ार से अधिक सीरियाई नागरिकों की तरफ़ से सेना की तरफ़ लौटने की सूचना दी है।
यह उस समय है कि जब अलग अलग राज्यों के लोग सीरियाई सेना में समिलित होने के लिए एक दूसरे से पहले पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बीच एक प्रकार का मुक़ाबला हो रहा है।
कुछ विश्लेषकों का इस बारे में कहना है कि सीरियाई सेना में नई शक्ति का आना और इन्सानी शक्ति का इस्तेमान सीरिया को जनेवा 2 की बैठक में समिलित होने के लिए उसे और शक्तिशाली बना देगा।
इस बारे में पश्चिमी विश्लेषकों का कहना है कि सशस्त्र बगावत सीरियाई सेना और सरकार की नीतियों और स्वतंत्र सेना के विघटन के कारण हार चुका है।
इसी बारे में अलख़बर प्रेस ने जानकार स्रोतों के हवाले से लिखा हैः वह सैनिक जो कि सार्वजनिक क्षमा के माध्यम से और दूसरे नए सैनिक जो सेना में समिलित हुए हैं उनका हाल के समय में संवेदनशील स्थानों पर प्रयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि "अलक़लामून" ऑपरेशन लिए केवल सेना की चौथी इकाई और "हिज़बुल्लाह" के कुछ लोगों का ही प्रयोग किया जाएगा, और नई सेना को केवल जंग से दूर दूसरे स्थानों पर रखा जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें